स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: महाराष्ट्र लाउडस्पीकर विवाद में अब आम आदमी पार्टी की भी एंट्री हो गई है। कल आम आदमी पार्टी ने ट्विटर स्पेसेज पर हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। मुंबई आप ने सीएम उद्धव ठाकरे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे को भी इस पाठ में आमंत्रित किया। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की आईटी सेल ने इनके स्पेस को बंद करवा दिया। 'भाऊ-बंधुत्व एनी एकतेची हनुमान चालीसा' शीर्षक से, पार्टी ने यह कहते हुए गतिविधि का आयोजन किया कि वह मुंबई में गड़बड़ी पैदा करने के लिए हनुमान चालीसा का दुरुपयोग करने के लिए भाजपा और उसके सहयोगियों के प्रयासों से आहत है।