पटियाला हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

author-image
New Update
पटियाला हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने किया बंद का आह्वान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पटियाला हिंसा के बाद आज हिंदू संगठनों ने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए बंद का आह्वान किया है। वहीं पटियाला में हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू भी लगाया था। इसके अलवा पटियाला हिंसा मामले में पुलिस ने शिवसेना नेता हरीश सिंगला गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही खालिस्तान विरोधी मार्च निकालने पर पार्टी से भी निकाला गया। बंद का ऐलान शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन ने किया है। इस संगठन के अध्यक्ष ने कहा है कि मार्च से मंदिर का कोई संबंध नहीं था। इसके बावजूद खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर पर हमला किया। इसलिए आज मंदिर में हमला करने वाले खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वो अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन करेंगे।