एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले से डोमजुड़ से तृणमूल कांग्रेस के विधायक का वीडियो वायरल हुआ है जिससे विवाद पैदा हो गया है। विधायक कल्याण घोष वीडियो में पार्टी कार्यकर्ताओं से कथित तौर पर यह सुनिश्चित करने को कह रहे हैं कि विपक्षी दलों को अगले साल के पंचायत चुनाव में उम्मीदवार नहीं खड़ा करने दिया जाए और यदि फिर भी वे ऐसा करते हैं तो उन उम्मीदवारों को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए। इस बयान की पुष्टि करते हुए घोष ने आरोप लगाया कि वीडियो में उनके बयान का सिर्फ एक हिस्सा वायरल हुआ है, जो संदर्भ से बाहर है और शेष हिस्से को विपक्षी दल ने हटा दिया है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चटर्जी ने कहा कि घोष की टिप्पणी की पड़ताल कर सच्चाई ज्ञात करने से पहले वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकते। वही भाजपा ने दावा किया है कि इससे लोकतंत्र के प्रति पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी का असम्मान प्रदर्शित होता है।