स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूट्यूब ने कहा है कि इस साल अगस्त में YouTube Go को बंद कर दिया जाएगा, हालांकि इसे अचानक से बंद नहीं किया जाएगा। अगस्त से इसे बंद करने की शुरुआत होगी। उसके बाद इस एप को कोई अपडेट नहीं मिलेगा। जिनके फोन में एप पहले से इंस्टॉल होगा वे इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। YouTube Go को 2016 में एंड्रॉयड गो वर्जन वाले फोन के लिए लॉन्च किया गया था।