स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: यूक्रेन से युद्ध में रूस को काला सागर में उसके मस्कवा युद्धपोत को खोने के बाद दूसरा बड़ा झटका लगा है। यूक्रेनी अखबार कीव इंडिपेंडेंट ने 4 मई को एक तस्वीर साझा की है जिसमें रूसी टी-90एम टैंक की तबाही के बाद का मलबा दिखाई दे रहा है। बताया गया कि यूक्रेनी सैनिकों ने देश के पूर्वोत्तर खारकीव क्षेत्र में इस टैंक पर सीधा हमला किया था। रूसी सेना के पास फिलहाल ऐसे सिर्फ 100 टैंक ही हैं। इनमें स्वचालित रक्षा प्रणाली के अलावा कई आधुनिक सिस्टम लगे हैं। मिसाइल हमला होने पर यह टैंक स्मोक ग्रेनेड छोड़ता है और दुश्मन को बुरी तरह तबाह कर देता है।