विधायकों की सैलरी 90 हजार, फिर भी क्यों लग रहा है कम

author-image
Harmeet
New Update
विधायकों की सैलरी 90 हजार, फिर भी क्यों लग रहा है कम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के विधायकों की सैलरी 12 हजार से बढ़कर 30 हजार रुपये करने की स्वीकृति दे दी है। इसके अलावा भत्ते भी बढ़ाने का सुझाव दिया है। इस तरह दिल्ली के विधायकों को अब वेतन और भत्ते मिलाकर 90 हजार रुपये मिलेंगे। तेलंगाना में विधायकों का वेतन 2.50 लाख रुपये, महाराष्ट्र में 2.32 लाख रुपये, उत्तर प्रदेश में 1.87 लाख, जम्मू कश्मीर में 1.60 लाख रुपये, उत्तराखंड में 1.60 लाख रुपये, आंध्र प्रदेश में 1.30 लाख रुपये, हिमाचल में 1.25 लाख रुपये, राजस्थान में 1.25 लाख रुपये, गोवा में 1.17 लाख रुपये, हरियाणा में 1.15 लाख रुपये, पंजाब में 1.14 लाख रुपये हैं।इसका मतलब दिल्ली के विधायकों की सैलरी सभी राज्यों के विधायकों के मुकाबले सबसे कम है। भारद्वाज ने बताया है कि पहले दिल्ली में विधायकों को वेतन में 54 हजार रुपये मिलते थे। इसके बावजूद कई वेबसाइटों पर दिल्ली के विधायकों की सैलरी 2.10 लाख रुपये दिखाई जा रही है।