अतिक्रमण हटाओ अभियान में रुकावट , तैनात किया भारी संख्या में पुलिस बल

author-image
Harmeet
New Update
अतिक्रमण हटाओ अभियान में रुकावट , तैनात किया भारी संख्या में पुलिस बल

स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज : दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाओ अभियान आज सुबह 11 बजे शुरू होना था। लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी है। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान भी अपने समर्थकों के साथ शहीन बाग पहुंच के कहा अब मैं आया हूं, अभी देखता हूं कहां चल रहा है बुलडोजर। कहा कि मैं तीन दिन पहले आया था। लोगों से आह्वान किया। लोगों ने खुद अतिक्रमण हटा लिया। हम लोग खुद यहां से अतिक्रमण हटा रहे हैं। जहां भी अतिक्रमण होगा हम खुद हटाएंगे। उनके इस बयान के बाद कई अस्थायी सेटअप को लोग खुद हटा रहे हैं। अब एमसीडी बताए कि अतिक्रमण कहां है। पुलिस और अधिकारी मुझसे बात करें। कार्रवाई के लिए निगम को भारी मात्रा में पुलिस बल भी मुहैया कराया गया। किसी प्रकार का उपद्रव न हो इसके लिए शाहीनबाग में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई।