छात्रा को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया तो भड़क उठे मुस्लिम नेता

author-image
Harmeet
New Update
छात्रा को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया तो भड़क उठे मुस्लिम नेता

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केरल के एक कार्यक्रम में स्कूली छात्रा को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाने पर मुस्लिम नेता भड़क उठे। बात है कि एक कार्यक्रम में एसकेजेयू के सदस्य एक छात्र को पुरस्कार देते नजर आए। इसके बाद एक छात्रा को पुरस्कार लेने के लिए मंच पर बुलाया गया। जब वह छात्रा पुरस्कार ले लेती है, तब मुस्लिम नेता अब्दुल्ला मुसैलियार छात्रा को सम्मानित करने वाले संगठन के सदस्यों की ओर बढ़ते हैं और छात्रा को मंच पर बुलाने के लिए जमकर डांट लगाते हैं।

मुस्लिम नेता ने भड़कते हुए कहा है कि इस छात्रा को मंच पर किसने बुलाया? जानते हो मैं कौन हूं। अगली बार किसी लड़की को यहां बुलाया तो, आपको बताऊंगा ...। संगठन के नियमों के अनुसार उसके माता पिता को बुलाना था? क्या उसका फोटो नहीं आएगा?

इस घटना के बाद इसका वीडियो वायरल हो गए और इस अपमानजनक घटना पर केरल की वकील फातिमा ताहिलिया ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा कि ऐसी घटनाओं का समाज पर असर पड़ेगा, मुस्लिम समुदाय को मुस्लिम लड़कियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। वही केरल के मुस्लिम विद्वान भी इस घटना का निंदा किया हैं।