शिल्पांचल के कई क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति रही ठप

author-image
New Update
शिल्पांचल के कई क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति रही ठप

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज़: मैथन डीवीसी से कल्याणेश्वरी पीएचई की 30 इंच वाली मुख्य पाइप लाइन में लीकेज को ठीक करने के दौरान अचानक वॉल्व टूटने से गुरुवार सुबह ही शिल्पांचल के कई क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप रही। वही वॉल्व के टूटने से पाइप से निकलने वाले तेज पानी की धारो से पास की एक घर क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि संध्या 5 बजे तक वॉल्व को ठीक कर लिया गया। वही घटना को लेकर स्थानीय निवासी गोविंदा प्रसाद ने शिकायत की, की पीएचई बिभाग ने बिना मुख्य वॉल्व को बंद किए गैस कटर द्वरा वॉल्व को खोलने की कोशिस कर रहे थे। जिससे वॉल्व में विस्फोट हो गया, और पानी का रिसाव बहुत तेजी से होने लगा। जिसके बाद सुबह से ही पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पीएचई ठेकेदार द्वरा सही तरीके से कार्य ना करने के कारण यह घटना घटी। वही घटना को लेकर पीएच के जूनियर इंजीनियर मधुसूदन मंडल ने कहा कि सभी अनुमति के बाद ही 30 इंच की मुख्य पाईप लाइन के रिसाव को ठीक करने का काम शुरू किया जा रहा था।