स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उर्फी जावेद एक ऐसा नाम जो हमेशा ही चर्चाओं में रहता है। भले ही अपने काम के लिए न सही, लेकिन अपने अतरंगी फैशन सेंस के लिए वह खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उर्फी जावेद ने अपने ट्रोल होने को लेकर बताया था कि वे समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती हूं, मुझे ट्रोल करने की बड़ी वजह यही है कि मैं उस तरह से व्यवहार नहीं करती जैसा वे लोग धर्म के हिसाब से मुझसे उम्मीद करते हैं।
उर्फी ने इस्लाम धर्म पर दिए बयान में यहां तक कहा था कि वह भगवद गीता पढ़ रही हैं। इसके बाद उर्फी को एक बार फिर से काफी ट्रोल होना पड़ा था। हालांकि इन सारी चीजों के बाद उर्फी ने इंस्टा स्टोरी शेयर कर इस पूरे मामले पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश की थी। उन्होंने लिखा था कि वह हर जाति और धर्म की हैं। अगर आप हिंदू होकर हिंदू से नफरत करते हैं तो मैं हिंदू हूं, अगर आप मुस्लिम होकर मुस्लिम से नफरत करते हैं तो मैं मुस्लिम हूं। अगर आप किसी व्यक्ति को नीची जाति का समझते हैं तो मैं जन्म से ही दलित हूं। इस तरह से एक बार जब पूछा गया कि क्या वह कभी समुदाय के बाहर किसी से शादी करना चाहेंगी। इस पर उर्फी ने कहा कि मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी, मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती हूं और न ही मैं किसी धर्म को फॉलो करती हूं। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं, जिससे चाहें उससे शादी कर लूं।