श्रीलंका में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
क्या मुसलमान अपनी संपत्ति की देखभाल नहीं कर सकते? वक्फ बिल पर उठे सवाल
सालासर बालाजी की मंगल आरती, देखें वीडियो
राजनाथ सिंह ने स्थापना दिवस पर सेना चिकित्सा कोर को दी बधाई
राजनाथ सिंह ने सेना कमांडरों के सम्मेलन को किया संबोधित
आर्मी मेडिकल कोर के 261वें स्थापना दिवस पर राजनाथ सिंह ने तकनीकी उन्नति का किया आग्रह
सरहुल उत्सव में राजनाथ सिंह हुए शामिल, आदिवासी समुदायों को दीं शुभकामनाएं
राजनाथ सिंह ने 'भारत कुमार' मनोज कुमार को दी श्रद्धांजलि
भारतीय सेना, एनसीसी के माउंट एवरेस्ट और माउंट कंचनजंगा अभियान को राजनाथ सिंह दिखाई हरी झंडी

महिला टी20 चैलेंज 2022 के तीनो टीम इस तरह

author-image
New Update
महिला टी20 चैलेंज 2022 के तीनो टीम इस तरह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों का एलान कर दिया है। यह प्रतियोगिता 23 मई को शुरू होगी और 28 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा। महिला टी20 चैलेंज के लिए तीनों टीमें इस तरह है ।
 
सुपरनोवाज टीम की महिला खिलाड़ी : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (उपकप्तान), अलना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनोजिया, सोफी इक्लेसटोन, सुने लुसे, मानसी जोशी।

ट्रेलब्लेजर्स टीम की महिला खिलाड़ी : स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव (उपकप्तान), अरुंधती रेड्डी, हाइली मैथ्यूज, जेमिमाह रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेनुका सिंह, रिचा घोष, एस मेघना, साइका इशाक, सलमा खातून, सर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक, एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी टीम की महिला खिलाड़ी : दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ती जेम्स, लौरा वोल्डवार्ड्ट, माया सोनावने, नाथकन चंद्रम, राधा यादव, आरती केदार, शिवाली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा।