एसजेवीएनएल ने जीता सीपीएसयू कबड्डी टूर्नामेंट, सफलतापूर्वक हुआ समापन

टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसजेवीएनएल और बीबीएमबी टीम के बीच खेला गया। खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये फाइनल मुकाबले में एसजेवीएनएल टीम ने जीत दर्ज कर, टूर्नमेंट अपने का खिताब अपने नाम कर लिया। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
SJVNl won the CPSU Kabaddi tournament

SJVNl won the CPSU Kabaddi tournament

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वावधान में डीवीसी मैथन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 24वें अंतर सीपीएसयू कबड्डी टूर्नामेंट 2024-25 का मैथन कर्मचारी मैदान में रविवार सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस टूर्नामेंट में विद्युत मंत्रालय (एमओपी) के तहत विभिन्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों (सीपीएसयू) का प्रतिनिधित्व करने वाली 8 टीमों ने भाग लिया था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसजेवीएनएल और बीबीएमबी टीम के बीच खेला गया। खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुये फाइनल मुकाबले में एसजेवीएनएल टीम ने जीत दर्ज कर, टूर्नमेंट अपने का खिताब अपने नाम कर लिया।

इस दौरान विभिन्न व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ रेडर विक्रम शर्मा (एसजेवीएनएल), सर्वश्रेष्ठ स्टॉपर हिमांशु पटेल (पावरग्रिड) एवं टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बलवंत राणा (एसजेवीएनएल) को पुरुस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी), एनएचपीसी, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीएचडीसी इंडिया , सीईए, डीवीसी , एमओपी और एसजेवीएन की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था।

टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया जहाँ, डीवीसी लेफ्ट बैंक हाई स्कूल एवं राइट बैंक स्कूल के बच्चों द्वारा बिहू, संथाली और भांगड़ा नृत्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक सिविल व परियोजना प्रधान सुमन प्रसाद सिंह मुख्य महाप्रबंधक दिलीप कुमार सिंह वरिष्ठ महाप्रबंधक संजीव श्रीवास्तव महाप्रबंधक  सुरेंद्र प्रसाद, सुरेंद्र साहू, डॉक्टर यू . कुमार, उप महाप्रबंधक प्रशासन अनूप पुरकायस्था संजय चौधरी, लोमस कुमार, मैथन जनसंपर्क हिंदी अधिकारी अरबिंद सिंह सहित डीवीसी के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

डीवीसी मैथन के कार्यकारी निदेशक सिविल और परियोजना प्रमुख सुमन प्रसाद सिंह ने समापन समारोह की अध्यक्षता की और विजेता टीमों को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। अपने संबोधन में, शर्मा ने खेल भावना को बढ़ाने, प्रतिभागियों के बीच सौहार्द को बढ़ावा देने और बातचीत और अन्वेषण के अवसर प्रदान करने में इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और अनुकरणीय खेल भावना प्रदर्शित करने के लिए सभी टीमों की सराहना की। इसके अलावा, उन्होंने आयोजन के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए डीवीसी मैथन टीम के समर्पित प्रयासों की सराहना की।