स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हमारे देश में नागों को लेकर लोगों के मन में डर बना रहता है, लेकिन देश के एक राज्य में ऐसा गांव है जहां अनेक सांप मिलते हैं। जी हाँ दरअसल महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक शेतपाल नाम का गांव है जहां सांप ग्रामीणों के परिवार का अहम हिस्सा हैं। इतना ही नहीं कुछ घरों में तो कोबरा भी पाले जाते हैं और यह सभी सांप घर में मौजूद बच्चों के साथ खेलते भी नजर आते हैं। बताया जाता है कि गांव में करीब 2600 ग्रामीण रहते हैं और इन सभी ग्रामीणों को आजतक सांप ने नहीं काटा है और ना पहले ही कभी इस गांव में किसी को सांप ने काटा था।