स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दुनियाभर के शेयर बाजारों में गिरावट का सिलसिला जारी है। अमेरिकी शेयर बाजारों में कल यानि 18 मई के कारोबारी दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली। 18 मई को इंट्रा डे में नैस्डेक (Nasdaq) और S&P में 4% से ज्यादा की गिरावट देखी गई। अर्थव्यवस्था से जुड़ी चिंताओं की वजह से ग्रोथ शेयरों की रैली थम गई। इस कारण नैस्डेक और S&P में जबरदस्त गिरावट आई है। दरअसल लगातार बढ़ती कीमतों के कारण मांग घटी है जिसका असर रिटेलर कंपनियों के शेयर पर पड़ा है। इसी वजह से S&P 500 अपने निचले लेवल तक आ गया है।