जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

author-image
New Update
जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पेगासस वायरस जासूसी मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना, जस्टिस नागेश्वर राव और जस्टिस हिमा कोहली की तीन सदस्यीय पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी। इस दौरान पीठ इस मामले में अदालत द्वारा गठित समिति की जांच रिपोर्ट पर भी विचार कर सकती है।

सूत्रों की मानें तो रिपोर्ट अंतरिम है। दरअसल, इस मामले में कुछ अन्य बिंदुओं का विश्लेषण किया जाना बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि समिति रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अदालत से और वक्त मांग सकती है। दरअसल, समिति ने 18 अप्रैल को सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या उन्होंने इस्राइल का पेगासस स्पाईवेयर खरीदा था?