New Update
पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना क्षेत्र में कोयला के अवैध खनन को लेकर आसनसोल नगर निगम के पूर्व उपमेयर तब्बसुम आरा पुलिस प्रशासन तथा नेताओं को निशाना बनाया है उपमेयर ने अवैध कोयला खनन की विरुद्ध आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के उपयुक्त तथा आयुक्त को एक शिकायत पत्र सौंप कर कार्यवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ सत्ताधारी नेताओं के इशारे पर अवैध कोयला खनन किया जा रहा है। उक्त अवैध कार्य के लिए कोयला माफिया नेताओं को रॉयल्टी देते है। तथा उक्त अवैध कार्य पुलिस प्रशासन के मिली भगत होने के कारण कुल्टी थाना तथा चौरंगी फांड़ी के नाक के नीचे चल रहा है।उन्होंने उक्त अवैध कार्य को लेकर कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय पोद्दार व पार्षद पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त अवैध कार्य को लेकर विधायक तथा पार्षद चुप्पी साधे है। इससे साफ लगता है। कहीं न कहीं उक्त अवैध कार्य में ये लोग भी शामिल है उन्होंने आसनसोल पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त तथा आयुक्त को एक शियकत पत्र के माध्यम उक्त अवैध कार्य पर पूरी तरह अंकुश लगाने की मांग की है। जिससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के मुताबिक स्वच्छ समाज को कायम रखा जा सके तथा आने वाले युवा पीढ़ी को उक्त बुरा कार्य से बचाया जा सके। कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ अजय कुमार पोद्दार ने आरोप पर पलटवार करते हुए कहां है कि जो लोग कोयला का विरोध कर रहे है। उनके शासन काल में कोयला, बालू, पत्थर का अवैध कार्य धड़ले से चल रहा था। आज वही लोग उक्त अवैध कार्य को लेकर शिक्षा दे रहे है तथा उक्त अवैध कार्य को लेकर जांच तथा कार्यवाही की बात कही है। तथा उन्होंने झारखण्ड -बंगाल सीमा डुबुरडीह चेकपोस्ट के समीप कोयला की जांच को लेकर उन्होंने कहां उक्त कोयला वैध है। या अवैध यह पुलिस जाने उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे पश्चिम बंगाल में आज भी सिंडिकेट चल रहा है।
Kolkata
tmc
west bengal
asansol
trinamool
bhajpa
bjp
KULTI
asansol news
coal
Asansol Municipal Corporation
kulti thana
Illegal mining
Former Deputy Mayor Tabasum Ara