रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में दुआरे सरकार का कैंप

author-image
New Update
रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में दुआरे सरकार का कैंप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: राज्य सरकार के तरफ से रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में दुआरे सरकार का कैंप लगाया गया। वार्ड नंबर 91और 92 वार्ड के लोगों ने बॉयज हाई स्कूल में आकर इस परियोजना का लाभ उठाया। इस कैंप में मुख्य तौर से उपस्थित वार्ड नंबर 91 पार्षद राजू सिंह एवं वार्ड नंबर 93 पार्षद अलोक बॉस नें कैंप उपस्थित होकर लोगों का समस्या का सामधन किया। इस मौके पर 91 नंबर वार्ड के पार्षद राजू सिंह ने कहा कि लोगों तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के जन कल्याणकारी परियोजना कला पहुंचाने के लिए इस द्वारे सरकार कैंप का आयोजन किया गया है। जहां लोगों को कई जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। 93 नंबर वार्ड के पार्षद आलोक बोस ने भी कहा कि आज के इस कैंप में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ ले रहे हैं उन्होंने भी बताया कि आईएफएससी कोर्ट में कुछ समस्याएं आने के कारण लक्ष्मी भंडार योजना का कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है लेकिन उन्होंने आशा जताई कि उस योजना का लाभ भी बहुत जल्द महिलाओं का मिलना शुरू हो जाएगा।