स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आईआरसीटीसी की ओर से पहली भारत गौरव ट्रेन 21 जून को रवाना होगी। इस यात्रा के अंतर्गत पैसेंजरों को श्री रामायण यात्रा कराई जाएगी जोकि 18 दिनों की होगी। खास बात यह है कि इस यात्रा का किराया 62,370 रुपये है। इसका भुगतान आसान किश्तों में दो साल में कर सकते हैं। यह सुविधा पहली बार शुरू की जा रही है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने यह जानकारी दी। वह बुधवार को गोमतीनगर स्थित होटल लिनेज में आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन की सेवा रेल मंत्रालय द्वारा पहली बार शुरू की जा रही है। जिसके संचालन का जिम्मा आईआरसीटीसी संभाल रही है। पहली भारत गौरव यात्रा 21 जून को रवाना होगी।