कैमरों की निगरानी में कटी पहली रात

author-image
New Update
कैमरों की निगरानी में कटी पहली रात

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टेरर फंडिग मामले में उम्र कैद की सजा होने के बाद जेल पहुंचे यासीन मलिक की पहली रात सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कटी। जेल पहुंचने के बाद बेचैन दिख रहा यासीन धीरे धीरे सामान्य हो गया।

रात में अनमने ढंग से खाया, लेकिन समय पर सो गया था। सुबह उठने के बाद उसकी दिनचर्या अन्य दिनों की तरह ही रही। उसने समय पर नाश्ता किया, लेकिन किसी से कोई बात नहीं की। जेल अधिकारियों ने बताया कि यासीन मलिक को जेल नंबर सात के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया है। वहां सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।