चीनी लड़ाकू विमान ताइवानी वायु सीमा से भागने में हुए मजबूर

author-image
Harmeet
New Update
चीनी लड़ाकू विमान ताइवानी वायु सीमा से भागने में हुए मजबूर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ताइवान के समर्थन में दिए गए बयान के बाद चीन गुस्से से लाल है। यही कारण है कि 30 मई को चीन के 30 लड़ाकू विमानों ने एक साथ ताइवानी वायु सीमा में घुसपैठ की। ताइवान की एयर डिफेंस फोर्स को चीनी लड़ाकू विमानों की जानकारी मिलते ही ताइवान की एयर डिफेंस फोर्स हरकत में आ गई और गश्त कर रहे लड़ाकू विमानों को तुरंत चेतावनी देने के लिए भेजा गया। जिसके बाद ताइवानी विमानों को पास आता देख चीनी लड़ाकू विमान ताइवानी वायु सीमा से भाग गई। इस मुद्दे को लेकर ताइवानी विदेश मंत्रालय ने कहा है कि 30 मई को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयरफोर्स के 30 लड़ाकू विमानों ने दक्षिण पश्चिमी एयर डिफेंस जोन में प्रवेश किया। इसमें 2 शानक्सी केजे-500 अवाक्स विमान, 4 शानक्सी वाई-8 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 1 शानक्सी वाई-8 अर्ली वार्निंग, 1 शानक्सी वाई-8 एंटी सबमरीन वॉरफेयर विमान, 6 जे-16 लड़ाकू विमान, 8 जे-11 लड़ाकू विमान, 4 जे-10 लड़ाकू विमान, 2 सुखोई एसयू-35 और 2 सुखोई-30 लड़ाकू विमान शामिल थे।