स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी सेना की तेजी से हो रही बढ़त को रोकने के लिए घातक अमेरिकी मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम की मांग की थी और रूसी सेना के भीषण हमलों के बीच बाइडन ने यूक्रेन को रूस तक हमला करने में सक्षम रॉकेट देने से इंकार कर दिया है।
माना जा रहा है कि पुतिन के जोरदार पलटवार के डर से बाइडन ने यूक्रेन को रूस तक हमला करने में सक्षम रॉकेट लॉन्चर नहीं दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक बाइडन ने बताया है, 'हम यूक्रेन को ऐसे रॉकेट सिस्टम नहीं देने जा रहे हैं जो रूस तक पहुंच सकें।' यूक्रेनी अधिकारी ये रॉकेट सिस्टम मांग रहे हैं जो सैकड़ों किमी की दूरी से जोरदार हमला करने में सक्षम हैं।