स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : प्रधानमंत्री की रैली व संबोधन के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। पी.एम. की रैली को देखते हुए मौसम विभाग ने वी.आई.पी. फोरकास्ट जारी किया है। इस फोरकास्ट के अनुसार सुबह के समय अनाडेल से लेकर रिज मैदान तक मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान मौसम थोड़ा उमस भरा हो सकता है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला से लौट जाने के बाद बादल बरस सकते हैं।
मौसम विभाग की ओर से जारी फोरकास्ट के अनुसार राजधानी शिमला समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 3 दिन मौसम के तेवर खराब रहेंगे। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 31 मई की शाम से 2 जून तक मैदानी क्षेत्रों में मौसम के साफ रहने के आसार हैं, जबकि मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। अगले 24 घंटों में मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर आसमानी बिजली गिरने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।