स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : यूक्रेन संकट पर पूरी दुनिया की नजर बनी हुई है। अमेरिका ने यूक्रेन को और हथियार देने का एलान कर देने के बाद से रूस नाराज हो के यूक्रेन की धरती पर हमले तेज कर रहा है। इधर, यूक्रेन भी लगातार अमेरिका और पश्चिमी देशों से हवाई सुरक्षा और हवाई हमले की क्षमता बढ़ाने की मांग कर रहा है, ताकि वह रूसी ठिकानों पर हमले कर सके। यूक्रेन ने रूस के अंदरूनी इलाकों में हमले किए तो रूस बौखलाहट बढ़ सकती है और इस कारण रूस इसके नतीजतन यूरोप के और देशों पर भी हमले कर सकता है। इसके बाद विश्व युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं। इस सबके बीच अमेरिका को अब सिर्फ इस बात का ही डर है।