स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीते कुछ दिनों से कश्मीर में हो रही लगातार हत्याओं पर कश्मीर के बड़े संगठन रूट्स इन कश्मीर के प्रवक्ता अमित रैना कहते हैं कि कश्मीर की असली समस्या को समझ कर ही घाटी में हो रही हत्याओं को रोका जा सकता है। रैना कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि सरकार ने सख्ती नहीं दिखाई या सरकार ने प्रयास नहीं किए। लेकिन कश्मीर में असली लड़ाई जेहाद की है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद और आतंकियों की ओर से जेहाद की लड़ाई दिमाग में भरी जा रही है। दरअसल उसी की वजह से यह सारे परिणाम सामने आ रहे हैं। अमित कहते हैं कि उनको और उनके जैसे तमाम कश्मीरी पंडितों को इस बात का अहसास था कि आज नहीं तो कल इस थोड़ी देर वाली शांति का बम फटेगा। क्योंकि घाटी में जो शांति थी वह क्षणिक थी। अशांति के दौरान पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को स्थानीय युवाओं में जहर की तरह जेहाद के नाम पर भरा जा रहा है और यही समस्या की मूल जड़ है।