स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना के केस की संख्या भारत में भले ही कम हो गई हो लेकिन यह संक्रमण अब भी खतरनाक बना हुआ है और ऐसे में इसके फैलने से परेशानी फिर बढ़ सकती है। यही वजह है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने हवाई यात्राओं के दौरान इसके नियमों से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती दिखाई है। हाईकोर्ट ने कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि जो लोग हवाई अड्डों पर और विमान में मास्क न लगाएं या कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अदालत का कहना है कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और रह-रहकर सिर उठाती है, ऐसे में एक भी चूक बड़ी परेशानी को न्योता दे सकती है। अदालत ने कहा कि जो लोग कोरोना से जुड़े मास्क व हाथ धोने के नियमों का पालन न करें उनके खिलाफ जुर्माना भी लगाया जाना चाहिए।अदालत ने तो यह भी कह दिया कि ऐसे लोगों को ‘नो-फ्लाई’ (उड़ान निषेध) सूची में डाल देना चाहिए। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सख्ती जरूरी है।