मिताली राज के संन्यास लेने के बाद अब वनडे टीम का कप्तान कौन होगा?

author-image
New Update
मिताली राज के संन्यास लेने के बाद अब वनडे टीम का कप्तान कौन होगा?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारतीय महिला क्रिकेट टीम के आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि मिताली राज के संन्यास लेने के बाद अब वनडे टीम का कप्तान कौन होगा। अखिल भारतीय महिला चयन समिति की बुधवार को बैठक हुई और इसमें टीम का चयन किया गया। भारत को क्रमशः दांबुला और कैंडी में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही एकदिवसीय मैच खेलने हैं। चयन समिति ने वुमेंस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी के लिए हरमनप्रीत कौर को ही योग्य माना है और उन्हें कप्तानी सौंपी है, जो काफी समय से भारत की महिला टी20 टीम की कप्तानी करती आ रही हैं। इसके अलावा वे जरूरत पड़ने पर या मिताली राज की अनुपस्थिति में वनडे टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। यही कारण है कि इस अनुभवी बल्लेबाज को वनडे टीम की कप्तानी भी सौंपी गई है। दोनों टीमों की उपकप्तान स्मृति मंधाना को बनाया गया है।