कोयला क्षेत्र में सीआईएसएफ को संसाधन बढ़ाने की है जरूरत

ईसीएल के क्षेत्रों में कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सीआईएसएफ के वरिष्ठ डीआईजी केपी सिंह द्वारा ईसीएल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई निरीक्षण और बैठकें करने के बाद यह सर्वेक्षण किया गया।

author-image
Pawan Yadav
New Update
cisf ecl

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के क्षेत्रों में कोयला माफिया के खिलाफ कार्रवाई तेज करते हुए सीआईएसएफ ने रसद और बुनियादी ढांचे का पूरा सर्वेक्षण किया है।

सीआईएसएफ के वरिष्ठ डीआईजी केपी सिंह द्वारा ईसीएल और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई निरीक्षण और बैठकें करने के बाद यह सर्वेक्षण किया गया।

सर्वेक्षण में शामिल सीआईएसएफ के सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन के गढ़ में बल की मौजूदा ताकत 1050 कर्मियों की है और इसे बढ़ाकर 2700 कर्मियों तक करने की तत्काल जरूरत है।

उन्नत उपकरण, बुलेट प्रूफ जैकेट, जैकेट, नाइट विजन कैमरे और बैरकों के निर्माण की जरूरत है।

सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "ईसीएल में ओपन कास्ट, अंडरग्राउंड और मिक्स्ड सहित 80 खदानें हैं और कोयला तस्करी के खिलाफ उचित निगरानी और कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संसाधनों को बढ़ाने की तत्काल जरूरत है।" अधिकारियों ने बताया कि इस मुद्दे पर सीआईएसएफ के डीआईजी केपी सिंह और ईसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सतीश झा के बीच चर्चा हुई।