पुलिस के ऊपर हमले के आरोप में अख्तर हुसैन, मिठू और कल्लू गिरफ्तार, विरोध प्रदर्शन (Video)

कुल्टी के थाना मोड़ में एक ट्रक को जांच के लिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक का ड्राइवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी जिसे पुलिस ने दौड़ा कर थोड़ी दूर में दबोच लिया।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Akhtar Hussain Mitthu and Kallu arrested for attacking police

Akhtar Hussain Mitthu and Kallu arrested for attacking police

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी में पुलिस अधिकारी के ऊपर लाठी, रॉड और पथरों से हमला करने के आरोप में कुल्टी के पूर्व पार्षद अख्तर हुसैन, मोहम्मद अली उर्फ मिठू और कल्लू को कुल्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्हें आसनसोल अदालत में पेश करने की तैयारी चल रही है। 

पुलिस सूत्रों की माने तो गुरुवार सुबह 3:30 बजे के आसपास कुल्टी के थाना मोड़ में एक ट्रक को जांच के लिए पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन ट्रक का ड्राइवर ने ट्रक की गति बढ़ा दी जिसे पुलिस ने दौड़ा कर थोड़ी दूर में दबोच लिया। ट्रक के ड्राइवर ने अख्तर हुसैन को फोन किया और अख्तर हुसैन अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक को छुड़ाने के लिए पुलिस से उलझ पड़े। बाद में कुल्टी थाना अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करने की कोशिश की। वही अख्तर हुसैन ने अपने दलबल के साथ पुलिस अधिकारियों पर हमला बोल दिया और एक पुलिस अधिकारी सहित दो और को घायल कर दिया। 

वहीं गुरुवार सुबह से ही अख्तर हुसैन के समर्थक कुल्टी थाना के समक्ष उन्हें रिहा करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। दूसरी ओर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।