स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : 45 लाख की लागत वाली विश्व स्तरीय लेप्रोस्कोपिक मशीन का उद्घाटन व रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल के सान्निध्य में अस्पताल में 350 विधवाओं एवं दिव्यांगों को बिना मूल्य राशन वितरण किया गया। इस अवसर पर रानीगंज बोरो चेयरमैन मुज्जामिल साहज़ादा,दीपक कुमार रूद्रा,स्वामी सुब्रतनंदजी महाराज,अड्डा के चेयरमैन कवि दत्ता,आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चाटर्जी,नरेश मारोड़िया,अशोक कुमार सराफ,मिथलेश उपाध्याय,रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के कर्णधार आरपी खेतान, समाजसेवी प्रदीप बाजोरिया और भी सदस्यगण उपस्थित थे। आरपी खेतान ने कहा कि प्रत्येक महीने में इसका आयोजन किया जाता है और आधुनिक लैप्रोस्कोपिक मशीन से इलाज में और सुविधा मिल पाएगी। अस्पताल प्रबंधन की तरफ से इलाज को और भी सुविधा मिल पाए यह तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल परिसर में ज्यादा अवकास नहीं रहने पर किसी सरकारी जमीन पर यह अस्पताल हो जाने से और भी कई उपकरण लगाए जाएंगे क्योंकि वहां जगह और भी बढ़े रहेंगे।