स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : हीरापुर थाना अंतर्गत इस्माइल इलाके के 60 फुट रास्ता स्थित होम्योपैथी कॉलेज बाउरी पाड़ा के पास एक घर में सीढ़ी के नीचे रिजर्वर बनाने के क्रम में दो लोग रिजर्वर के अंदर कर्मरत अचानक बेहोश हो गए। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद घर के मालिक और ठेकेदार ने तुरंत स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर कांग्रेस नेता शाह आलम और स्थानीय पार्षद हसरतुल्लाह खान दोनों मौके पर पहुंचे और घटना पर चर्चा की। शाह आलम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत हीरापुर थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया गया। दमकल पहुंचने तक दोनों बेहोश हो चुके थे। सभी ने आशंका जताई कि अंदर विषाक्त गैस की वजह से ही यह दुर्घटना हुआ है। जिस टंकी में यह हादसा हुआ, वह पहले पानी की टंकी थी, लेकिन वास्तु दोष के कारण वे इसे सेप्टिक टैंक में बदल रहे थे। साथ ही सीढ़ी के नीचे एक नई पानी की टंकी बनाने का काम भी चल रहा था। हमें लगता है कि टंकी के अंदर गैस की वजह से यह घटना हुई है। पार्षद हसरतुल्लाह खान ने कहा कि दोनों व्यक्ति आसनसोल के 94 नंबर वार्ड के गुटगुट पाड़ा के निवासी हैं। दमकल विभाग ने दोनों को टंकी से निकालकर आसनसोल जिला अस्पताल लाया जहां उनकी मौत की पुष्टि हुई। पुलिस और प्रशासन इस मामले की जांच कर रहे हैं। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा मानकों के प्रति सवाल उठाया है।