परीक्षा में गलत तरीके से फेल कर दिया गया छात्रों के अभिभावकों ने किया सड़क जाम

author-image
New Update
परीक्षा में गलत तरीके से फेल कर दिया गया छात्रों के अभिभावकों ने किया सड़क जाम

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज: हायर सेकेंडरी की परीक्षा में उन्हें गलत तरीके से फेल कर दिया गया है। इसलिए असफल अभ्यर्थियों व उनके अभिभावकों ने पास कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 60 के सियारसोल राजबाड़ी मोड़ के पास सड़क जाम कर विरोध किया। छात्राओं का पुलिस से समय-समय पर विवाद होता रहा। अंतत: महिला पुलिस ने प्रदर्शन कर रही छात्राओं को हटने पर मजबूर किया।



प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने मांग की कि इस बार हाईस्कूल में परिणाम प्रकाशित होने के बाद हाईस्कूल के परीक्षार्थियों को परिणाम ठीक से नहीं मिलने से छात्राओं को काफी नुकसान उठाना पड़ा । 2022 हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद शनिवार को रानीगंज के सीयरसोल गर्ल्स हाई स्कूल की हायर सेकेंडरी परीक्षा में 103 विद्यार्थियों में से केवल 15 ही पास हुए। 88 पास नहीं हो सकीं। घटना के तुरंत बाद छात्राएं शनिवार को स्कूल के गेट पर पूर्ण परिणाम घोषित होने तक धरने पर बैठे। उनकी मांगों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया गया। इससे स्कूल अधिकारियों को जैसे कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि वे स्कूली छात्राओं की पीड़ा के मुद्दे को कोई महत्व नहीं देना चाहते।