स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कार्रवाई की शुरूआत करते हैं उत्तर प्रदेश से. यहां सबसे पहले कानपुर में हिंसा हुई जिसके बाद देखते देखते प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद और देवबंद में हिंसा की तस्वीरें सामने आईं। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की धर पकड़ चालू की और अब तक 337 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। प्रयागराज में हिंसा का मुख्य आरोपी जावेद के घर को ध्वस्त कर दिया गया तो वहीं कानपुर में हिंसा में भी बुलडोजर वाली कार्रवाई देखने को मिली। इसके साथ ही प्रयागराज में हिंसा में शामिल उपद्रवियों का पोस्टर भी जारी किया जाएगा।
प्रयागराज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, कैमरों, मोबाइल से खींची गई तस्वीरों के आधार पर उपद्रवियों की तलाश शुरू करने की तैयारी की। प्रयागराज के अटाला में 10 जून को हुई हिंसा मामले में उपद्रवियों की धरपकड़ और तेज कर दी गई है। अब तक 92 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अब उन उपद्रवियों की तलाश के लिए पोस्टर जारी करने का निर्णय लिया है, जो अभी पकड़ से दूर हैं। इस मामले में यूपी पुलिस ने फिरोजाबाद से 18, अम्बेडकर नगर से 41, मुरादाबाद से 40, सहारनपुर से 83, प्रयागराज से 92, हाथरस से 52, अलीगढ़ से 6 और जालौन से 5 गिरफ्तारियां हुई हैं।