कई राज्यों में मानसून भीगो रहा

author-image
New Update
कई राज्यों में मानसून भीगो रहा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण पश्चिम मानसून की तो यह फिलहाल पश्चिमी महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, तेलंगाना में सक्रिय है। अगले दो तीन दिनों में यह आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के कुछ और हिस्सों में पहुंचने की उम्मीद है। केरल में तय समय 1 जून की बजाए तीन दिन पहले यानी 29 मई को पहुंचने के बाद मानसून कुछ दिन सुस्त रहा। इसके बाद यह धीमी गति से बढ़ा और फिर तेजी से पूर्वी भारत, कर्नाटक व कोंकण होता हुआ महाराष्ट्र व गुजरात पहुंचा।

देश के 36 मौसम अनुभागों में से अब तक सिर्फ दो में ही औसत से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है, जबकि तीन में सामान्य तो 18 अनुभागों में कम वर्षा रिकॉर्ड की गई। अब तक 13 अनुभागों में मानसून ने दस्तक नहीं दी है। जून के अभी करीब 15 दिन शेष है, इस दौरान मासिक औसत की अच्छी बरसात हो सकती है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में प्री मानूसन की गतिविधियां तेज हैं। वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के असर से भी उत्तर व पश्चिमी भारत में राहत की बरसात हो रही है।