कोयलाचोरो पर सीआईएसएफ का हथौड़ा

author-image
Harmeet
New Update
कोयलाचोरो पर सीआईएसएफ का हथौड़ा

पलविंदर सिंह, एएनएम न्यूज़: आसनसोल पुलिस के लगातार प्रयास के बाद भी कोयला चोरी पर पूरी तरह से लगाम नहीं लग रहा है। सूत्रों की माने तो पुलिस की लगातार कारवाही से कोयला माफियाओ में हड़कंप है और बहुत हद तक कोयला चोरी बंद है। सोमवार कुल्टी स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड एरिया 12 अंतर्गत दमागोड़िया कोलियरी के बोडीरा ओपन कास्ट माइन में सीआईएसएफ की टीम ने दबिश दी और लगभग 40 टन अवैध कोयला जब्त किया। हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई। सीआईएसएफ की इस कार्रवाई से कोयले के अवैध कारोबार एवं उत्खनन में लगे लोगों के बीच डर का माहौल है।