जीतेगा कौन जंग ?

author-image
New Update
जीतेगा कौन जंग ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रूस के सैन्य बलों ने पूर्वी लुहांस्क प्रांत में यूक्रेन के आखिरी गढ़ लिसिचांस्क शहर और उसके आस-पास के इलाकों पर अपना कब्जा करने के लिए गोलाबारी तेज कर दी है। लुहांस्क प्रांत के गवर्नर ने कहा कि यूक्रेन के लड़ाके हफ्तों से इस शहर को रूसी कब्जे में जाने से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। उधर, रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उसके सैन्य बलों ने हाल के दिनों में लिसिचांस्क के बाहरी इलाके स्थित तेलशोधन कारखाने पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, लुहांस्क के गवर्नर सेरही हैदई ने शुक्रवार को दावा किया कि लड़ाई जारी है। रूस अब भी राजधानी कीव पर कब्‍जा करने और यूक्रेन के अधिकांश हिस्से को अपनी अधीन करने की योजना बना रहा है।यूक्रेन की सेना लगातार नुकसान झेल रही है। राष्ट्रपति जेलेंस्‍की पहले ही स्वीकार कर चुके हैं कि हर दिन 100 के करीब यूक्रेन के सैनिकों की मौत हो रही है और लगभग 500 घायल भी हो रहे हैं। इस मामले में यूक्रेनी नागिरकों का मत अलग-अलग हो सकते हैं, कुछ संघर्ष जारी रखना चाहते हैं, तो अन्य शांति का रास्ता अख्तियार करने की वकालत करते हैं।