किस तरह निकाली जाती है बकरीद की तारीख ?

author-image
Harmeet
New Update
किस तरह निकाली जाती है बकरीद की तारीख ?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस्लाम धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक बकरीद का पर्व हर साल बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है। इस पर्व को ईद-उल-अजहा नाम से भी जानते हैं और यह पर्व त्याग और कुर्बानी के तौर पर मनाया जाता है। इस्लाम समुदाय के लोग बकरीद के दिन सूर्योदय के बाद और जुहर की नमाज से पहले ईद उल-अजहा की नमाज अदा कर सकते हैं। ज़ु अल-हज्जा इस्लामी कैलेंडर का बारहवाँ और अन्तिम मास है। ज़ु अल-हज्जा की 10 तारीख को बकरीद का त्योहार मनाया जाता है जो ईद उल फितर से लगभग 70 दिनों के बाद होती है। वहीं बकरीद होने के 10 दिन पहले चांद के दीदार करने के बाद इस तारीख का ऐलान किया जाता है।