स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश में एक दिन की कमी के बाद फिर से कोरोना के नए मामलों और मौतों में बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार को 16,107 नए केस दर्ज किए गए है। पिछले दिन की तुलना में 5,392 केस अधिक मिले है। कोरोना से मरने वालों की संख्या 24 घंटों में 17 से बढ़कर 45 हो गई है। देशभर में सबसे ज्यादा मामले पश्चिम बंगाल में आए है। पिछले 24 घंटे में यहां 2,659 केस दर्ज किए गए है। पश्चिम बंगाल के बाद सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 2,435 केस आए और 13 लोगों की मौत हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में कोरोना के लगातार नए मामले सामने आ रहे है।