अगले पांच दिन तक इन इलाको में होगी तेज बारिश

author-image
New Update
अगले पांच दिन तक इन इलाको में होगी तेज बारिश

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून सक्रिय हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी तट और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहेगी। हालांकि इन क्षेत्रों में पहले से ही एक सप्ताह से अधिक समय से भारी और तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति की चपेट में है।

दरअसल, मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए बताया है कि छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और इनसे संबंधित अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यह प्रक्रिया अगले 4-5 दिनों तक चल सकती है। इसके कारण में विभाग ने बताया है कि निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा और पड़ोस में स्थित है, जो संबंधित चक्रवात के साथ मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है।