स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजस्थान के श्रीगंगानगर में मॉनसून में एक ही दिन में हुई रिकॉर्ड तोड़ अधिक बारिश से बिगड़े हालात वही शनिवार को दूसरे दिन भी जैसा था वैसा ही रहा। लगभग पूरा शहर जलभराव की स्थिति में है। जल निकासी के लिए जिला प्रशासन द्वारा बुलाई गई सेना की आधा दर्जन यूनिट दूसरे दिन भी मोर्चा संभाले रहीं। दोपहर बाद तीन यूनिट वापस भेज दी गईं। शहर के 80 प्रतिशत इलाकों में पानी निकाल देने का प्रशासन ने दावा किया है लेकिन यह दावा हकीकत से बहुत दूर है। मुख्य मार्ग अभी भी जलमग्न हैं। बाजार और ब्लॉक एरिया कि अधिकांश गलियों में पानी भरा हुआ है।