सिंगापुर ओपन की फाइनल में भारतीय शटलर की जलवा

author-image
Harmeet
New Update
सिंगापुर ओपन की फाइनल में भारतीय शटलर की जलवा

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : रविवार को भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए महिला एकल फाइनल में चीन की वांग ज़ी यी पर शानदार जीत दर्ज कर सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब अपने नाम कर किया। 11वीं रैंकिंग पर काबिज वांग ज़ी यी को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है। यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है। इस मुकाबले में सिंधू ने वांग ज़ी यी को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। सिंधु ने मुकाबले आगाज शानदार अंदाज में किया था, पहले सेट में उन्होंने 21-9 के बड़े अंतर से चीनी शटलर को मात दी थी, मगर दूसरे सेट में वांग ज़ी यी ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु को 11-21 से हराया। तीसरे और निर्णायक मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, मगर मुकाबले के अंत होते होते सिंधु ने वांग ज़ी यी पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया और फाइनल सेट 21-15 से जीतकर खिताब अपने नाम किया।