स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सरकार ने पेट्रोल निर्यात पर लगाए गए तीन सप्ताह पुराने कर को खत्म कर दिया। साथ ही डीजल एवं विमान ईंधन के निर्यात और कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर लागू अचानक लाभ कर में कटौती भी की है। एक जुलाई, 2022 को पेट्रोल और विमान ईंधन पर 6 रुपये प्रति लीटर निर्यात शुल्क 12 डॉलर प्रति बैरल के बराबर था। डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर शुल्क 26 डॉलर प्रति बैरल और घरेलू तेल उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन का अप्रत्याशित लाभ कर 40 डॉलर प्रति बैरल के बराबर था।