अंडरग्राउंड खदानों में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही आरोप

author-image
New Update
अंडरग्राउंड खदानों में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही आरोप

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: अक्सर विभिन्न श्रमिक संगठनों की तरफ से अंडरग्राउंड खदानों में श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया जाता है। गुरुवार को सीएमएसआई सीटू के एक प्रतिनिधिमंडल ने ईसीएल के कुनूस्टोरिया क्षेत्र के केंदा सिम का निरीक्षण किया। इस प्रतिनिधिमंडल में गौरंगो चटर्जी, सुमन चटर्जी, कलीमुद्दीन अंसारी, राधेश्याम शंभू चौधरी, नासिर मियां, हिरण मंडल, सुब्रतो सिद्धांतों शामिल थे। इस प्रतिनिधिमंडल ने खदान के नीचे जाकर वहां की परिस्थिति का जायजा लिया इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए गौरंगो चटर्जी ने कहा कि आज सीएमएस सीटु के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा केंदा सिम मैं अंडरग्राउंड खदान का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा की वह खदान के नीचे गए और वहां की परिस्थिति का मुआयना किया इनका कहना है कि वहां कुछ कुछ जगहों पर हवा मैं कमी पाई गई। इस संदर्भ में वह कोलियरी प्रबंधन से बात करेंगे हालांकि उन्होंने अवैध कोयला खनन पर भारी चिंता जताते हुए कहा कि अवैध कोयला खनन के कारण सिंहासन नदी का पानी यहां खदानों में घुसने की आशंका है। जिससे यहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने कहा कि वह प्रबंधन से इस संदर्भ में बात करेंगे ताकि अवैध कोयला खनन को बंद किया जा सके। हालांकि इस दिशा में कोलियरी प्रबंधन द्वारा उठाए गए कदमों पर उन्होंने संतोष जताते हुए कहा कि केंद्र और बंगाल दोनों सरकारों को इस दिशा में सार्थक पहल कर दी होगी वरना अंडर ग्राउंड खदानों का सर्वनाश हो जाएगा।