शिशु हत्या मामले में आरोपियों को घटनास्थल पर लेकर पहुंची पुलिस
New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: शिशु हत्या की घटना के पुनर्निर्माण के लिए पुलिस आज अंडाल के माधवपुर इलाके में बाल हत्या की आरोपी महिला समेत चार लोगों को घटनास्थल पर ले आई। इस दौरान एसीपी अंडाल ने सभी घटनाओं की निगरानी की। बच्चे की हत्या के 11 दिन बाद एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
इसी माह की 10 तारीख को अंडाल थाना अंतर्गत कजोरा पंचायत के माधवपुर क्षेत्र में घर के पास जंगल से सौरभ बौरी (7) नाम के बच्चे का शव बरामद हुआ था। परिजनों ने बताया कि शव मिलने से चार दिन पहले बच्चा लापता था। शरीर पर कई चोटें भी थीं। परिवार की ओर से अंडाल थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी कि सौरभ की हत्या की गई है। परिवार की शिकायत के आधार पर अंडाल थाने की पुलिस ने आनन-फानन में जांच शुरू कर दी।
इस घटना में गुरुवार की सुबह अंदल के माधवपुर क्षेत्र से चार आरोपितों यशोदा बाउरी, उमेश बाउरी, रोहन बाउरी और गणेश बाउरी को अंडाल थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय ले जाया गया। जज ने आरोपी से 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में रहने के अंडाल पुलिस के अनुरोध को स्वीकार किया फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।