स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राजस्थान के दौसा जिले के नेशनल हाइवे 21 पर हुई एक सड़क हादसे में 40 कांवड़िए घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मानपुर सीओ सीताराम मीना मौके पर पहुंच गए है। घायलों को महुआ, सिकराय और टोडाभीम एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा सिकराय के पास हुआ है। घटना देर रात की बताई जा रही है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार 16 कांवड़ियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। 16 कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें जयपुर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार एनएच 21 पर खेड़ा पहाड़पुर के समीप हादसा हुआ। मेहंदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र की घटना है।