राख से लदे वाहनों को रोक कर प्रदर्शन

author-image
New Update
राख से लदे वाहनों को रोक कर प्रदर्शन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 पर अंडाल चौराहे पर डीवीसी की राख से लदी लॉरीयां लगातार यातायात कर रही है। और वे ओवरलोडेड होते हैं। साथ ही इसके ऊपर कोई त्रिपल कवर नहीं होता। इसलिए अंडाल मोड़ नागरिक मंच की शिकायत है कि सड़क पर राख उड़ रही है और हादसे हो रहे हैं। कुछ दिन पहले अंडाल मोड़ नागरिक मंच के सदस्यों ने यही शिकायत की थी। विरोध में डीवीसी की राख ले जा रही एक लॉरी को रोका गया। अंडाल थाने की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे उनकी मौजूदगी में उस समय मामले को सुलझा लिया गया। तय किया गया लॉरियां ओवरलोड होंगी और त्रिपल कवर किया जाएगा। हालांकि कई दिनों तक नियमों का पालन किया गया। उसके बाद डीवीसी अधिकारी बिना ढके ओवरलोड लॉरियों को ले जा रहे हैं। इस शिकायत पर अंडाल मोड़ नागरिक मंच के सदस्यों ने शुक्रवार को करीब 10 बजे अंडाल मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग के बाईपास रोड पर गाड़ियों को रोककर प्रदर्शन में शामिल हो गए। अंडाल थाने की पुलिस घटना की सूचना पाकर वहां पहुंची।