स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नाइजीरियाई मूल के एक और आदमी का सैंपल मंगलवार को मंकीपॉक्स के लिए पॉजिटिव पाया गया है। मंगलवार को संक्रमित पाया गया युवक उसी नाइजीरियाई का साथी है, जिसका सैंपल सोमवार को पॉजिटिव निकला था। दोनों को राजधानी के एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उधर, स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, दिल्ली में मंकीपॉक्स के कुल तीन केस हो गए हैं। जबकि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 8 हो गई है। इनमें से 4 केरल के हैं। इन 8 में से 1 मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 7 अब भी एक्टिव केस हैं। इन 8 मरीजों में से 5 ऐसे हैं, जो हाल ही में विदेश यात्रा पर गए थे और इनके वहीं पर संक्रमण की चपेट में आने की संभावना है।