एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाल में ममता बनर्जी की टीम में फेरबदल हो चुका है। खास बात है कि इस दौरान टीएमसी सुप्रीमो ने पार्थ चटर्जी के बाद राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे एक और मंत्री को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वह है परेश अधिकारी। बात है कि शिक्षक भर्ती घोटाले में अधिकारी का नाम भी आता रहा। टीएमसी सरकार में राज्यमंत्री रहे अधिकारी पर आरोप हैं कि उन्होंने अवैध तरीके से अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में शिक्षक के तौर पर नियुक्त कराया था और इस मामले में उनके खिलाफ FIR भी दर्ज हो चुकी है। साथ ही कलकत्ता उच्च न्यायालय की तरफ से भी उनकी बेटी को नौकरी छोड़ने के आदेश दिए जा चुके हैं। आरोप हैं कि एसएससी की तरफ से लिस्ट में हेराफेरी के बाद राज्यमंत्री की बेटी को नौकरी मिली थी। मई में कलकत्ता उच्च न्यायालय की तरफ से जारी आदेश में अधिकारी की बेटी को दो साल की सैलरी भी लौटाने के लिए कहा गया था।