एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के द्वारा डेंगू के रोकथाम के लिए व्यापक प्रयास किया जा रहा है। साफ सफाई के अलावा लोगों में इसके रोकथाम को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए माईकिंग कर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत गुरुवार को भी प्रचार गाड़ी आसनसोल नगर निगम के विभिन्न वार्डों में घूम कर माईकिंग की और डेंगू से बचने का बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आसनसोल नगर निगम के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार गांगुली ने कहा कि डेंगू मच्छर के काटने से यह बीमारी होती है। डेंगू के लार्वा ना फैले इसके लिए हमें साफ सफाई को लेकर काफी ध्यान रखना होगा। पानी के जमाव ना हो। क्योंकि पानी में ही इनकी उत्पत्ति होती है यदि बुखार सिर में दर्द का लक्षण हो तो तुरंत चिकित्सीय सहायता लेनी चाहिए। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए।