स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एक बेहद खतरनाक जीव होते हैं अजगर। उनके अंदर दूसरे सांपों की तरह जहर तो नहीं होता मगर वो अपनी पकड़ से ही सामने वाले जीव को मौत के घाट उतार देते हैं और फिर धीरे-धीरे उन्हें निगल जाता है। वाइल्डलाइफ से जुड़े चैनल्स में भी अजगरों पर खास शो होते हैं। मगर क्या आपने कभी किसी अजगर को पेड़ पर चढ़ते हुए देखा है? ये बेहद ही दुर्लभ दृश्य है क्योंकि टीवी में आमतौर पर अजगरों को जमीन पर ही रेंगते हुए दिखाया जाता है। अजगर बेहद भारी होते हैं, ऐसे में अन्य सांपों की तरह पेड़ पर चढ़ पाना उनके लिए मुश्किल होता है। एक ट्विटर अकाउंट पर हाल ही में अजगर का वीडियो शेयर किया गया है जिसमें वो पेड़ पर चढ़ते नजर आ रहा है।
ये वीडियो इसलिए खास है क्योंकि आमतौर पर ऐसे दृश्य टीवी या सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिलते हैं। वीडियो में जो पायथन नजर आ रहा है उसे रेक्टिक्यूलेटेड पायथन कहते हैं जो दक्षिण पूर्वी एशिया में ज्यादा पाया जाता है। ये दुनिया का सबसे लंबा सांप है। वीडियो में सांप अपने निचले भाग को पेड़ पर लपेट दे रहा है और ऊपरी भाग को यानी सिर वाले हिस्से को गोल-गोल घुमाकर ऊपर बढ़ता जा रहा है। उसने पेड़ में अपने शरीर को बीच से घुमाया हुआ है जिससे पकड़ मजबूत रहे और ऊपर-नीचे के भागों को अलग से गोल घुमा रहा है जिससे चढ़ने में जोर लगे।