जानिए 'रेड नेक फिशिंग टूर्नामेंट' के बारे में

author-image
New Update
जानिए 'रेड नेक फिशिंग टूर्नामेंट' के बारे में

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंसान को चौकानेवाला कई विचित्र जीव दुनिआ में पाए जाते हैं। धरती पर चलने वाले जीव हों या पानी में रहने वाले, सबको प्रकृति ने कोई ना कोई खासियत जरूर दी है। ऐसी ही एक मछली होती है जो पानी के बाहर कूद जाती है और पानी में आकर उसमें मौजूद जीवों को नुकसान पहुंचाती है। अमेरिका के इलिनॉय में रेड नेक फिशिंग टूर्नामेंट नाम का एक कंप्टीशन हर साल होता है जिस टूर्नामेंट में लोग मछली पकड़ने आते हैं। लगेगा कि ये कोई बोरिंग कंप्टीशन होगा क्योंकि मछली पकड़ना काफी मुश्किल काम है। 

मगर इस टूर्नामेंट में मछली मिलना मुश्किल नहीं है, क्योंकि मछलियां खुद पॉपकॉर्न की तरीके से पानी के बाहर उछल आती हैं। जो टीम सबसे ज्यादा मछली पकड़ लेती है वो जीत जाती है। इन मछलियों को कार्प कहते हैं। ये पानी से बाहर कूदने के लिए काफी फेमस है। इस टूर्नामेंट की फाउंडर हैं बेटी डीफोर्ड। उन्होंने बताया कि हर साल इस टूर्नामेंट का एक्सपीरियंस लेने के लिए सैंकड़ों लोग आते हैं। इस कंप्टीशन में जिन मछलियों को पकड़ा जाता है उन्हें जानवरों के खाने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है या फिर खाद की तरह से उपयोग में लाया जाता है।